सलूम्बर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में डोडा चूरा तस्कर की मौत हो गई। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में डोडा चूरा से भरे 4 बार मिले। पुलिस ने तस्कर के शव को सलूम्बर सरकारी हास्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। झल्लारा थानाधिकारी रामिंग पाटीदार ने बताया कि हादसा जंताणा पुलिया पर हुआ । जहां से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। पुलिया के नीचे पत्थरों के बीच कार गिरी थी जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव चालक के पास वाली सीट पर मिला, चालक मौके से फरार हो गया।