उदयपुर. गोगुंदा.सायरा बस स्टैण्ड के समीप स्थित रास्ते की जमीन को समतलीकरण करवाने पहुंचे जेसीबी सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों के विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। दरअसल बस स्टैण्ड के समीप जमीन रास्ते के नाम पर दर्ज है। ग्राम पंचायत इस जमीन पर सार्वजनिक शौचालय बनवाना चाहती है। बुधवार को सरपंच सुरमाराम गरासिया, उपसरपंच भैरू सिंह राव, वार्ड पंच गणेश लाल जैन सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और जेसीबी से रास्ते की जमीन पर पड़ी मिट्टी को हटवाकर भूमि समतलीकरण करना चाहा तभी जीवन सिंह दसाना, अम्बा सिंह, नरपत सिंह व दिनेश खटीक सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और रास्ते की जमीन पर जेसीबी चलाने का कड़ा विरोध किया। उन्होंने सरपंच व जनप्रतिनिधियों से साफ कहा कि वे रास्ते की जमीन पर शौचालय नहीं बनाने देंगे। उन्होंने कहा कि बस स्टैण्ड पर बने शौचालय की तो समय पर सफाई तक नहीं हो पा रही है और राजनीतिक द्वेषता रखते हुए उनके खेतों पर जाने के रास्ते को बंद करने की नीयत से रास्ते की जमीन पर शौचालय बनाने का प्रयास कर रहे है। इस संबंध में आरआई दिलीप चौधरी ने बताया कि आराजी नं 4302 की जमीन रास्ते की है, वहां निर्माण नहीं करवाया जा सकता है।