बीते दिनों फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने मंगलवार को सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रणाली व्यवस्था पर सवाल उठाए। छात्रों ने कहा कि आईयूएमएस पॉर्टल के तहत फीस भरने के दौरान छात्रों से 103 रुपए ज्यादा तमूले जा रहे हैं, जो अनुचति है। जबकि आईएमएस का काम संभालने वाली एजेंसी का टेंडर समाप्त हो गया है। ऐसे में बिना नए टेंडर की प्रक्रिया को अपनाए पुरानी एजेंसी को काम कैसे दे दिया? मामले को लेकर एबीवीपी के सदस्यों ने कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर नारे लगाए और इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई। इस दौरान कूलपति डॉ. सुनीता मिश्रा के यहां नहीं होने से कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन को चिपका दिया।