समिति अध्यक्ष आशीष कोठरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न वार्डों में पार्षदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर विचार कर दी गयी स्वीकृति।
बैठक में सदस्य मनोहर चौधरी ने सभी वार्डों में वॉलीबॉल कोर्ट तैयार कर जनता को सौगात देने का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को शीघ्र टेंडर कर इस पर कार्य करने को कहा।
समिति ने सर्वसम्मति से शहर में दो नए चौराहे विकसित करने का प्रस्ताव पास किया जिस पर अधिकारियों को ड्राइंग बनाने को। साथ ही कहा गया कि सुखाड़िया सर्कल पर गेमिंग जोन शीघ्र स्थापित किया जाएगा। बैठक में अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता अखिल गोयल, सहायक और कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।बैठक में चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर्स बनवाने व शमशानों के बेहतर रखरखाव के प्रस्ताव भी पारित किये गए।