उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का 59वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को यूसीसीआई भवन के पीपी सिंघल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि आरआर केबल लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक श्रीगोपाल काबरा ने कहा कि व्यवसाय में प्रगति के लिये साख यानि गुडविल का सबसे अधिक महत्व है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिजनेस शुरु करने से पहले मार्केट को समझें, गुड रिलेशन बनायें, उसके बाद अपना उत्पाद बेचने का प्रयास करें। यूसीसीआई अध्यक्ष संजय सिंघल ने स्वागत भाषण में यूसीसीआई द्वारा संचालित गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया।
एक्सोलेन्स अवार्ड स्टैण्डिग कमेटी के चेयरपर्सन मनीष गोधा ने बताया कि एक्सीलेंस अवर्ड के तहत पायरोटेक टेम्पसन्स मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड (लार्ज एन्टरप्राईज) आरएसडबल्यूएम लिमिटेड को, आर्कगेट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड (मीडियम एन्टरप्राईज) द वुडनस्ट्रीट फर्नीचर्स को, सिंघल फाउंडेशन मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड (स्मॉल एन्टरप्राईज) एनएम इण्डिया बायो प्राईवेट लिमिटेड को, वण्डर सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड (माइक्रो एन्टरप्राईज) एडविट लिफ्ट्स एंड ऑटोमेशन प्राईवेट लिमिटेड को, हारमनी-मेवाड़ सर्विसेज अवार्ड (लार्ज एन्टरप्राई) इ-कनेक्ट सॉल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड को, जीआर
अग्रवाल सर्विसेज अवार्ड (मीडियम एंटरप्राईज) क्वाँ लेब्स लैंगवेनेस प्राईवेट लिमिटेड को, डॉ अजय मुर्डिया इंदिरा आईवीएफ सर्विसेज अवार्ड (स्मॉल एन्टरप्राईज) पीयर टू पीयर एचआर सर्विसेस को, वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सीएसआर अवार्ड आदित्य सीमेन्ट वर्क्स को, पीपी सिंपल सोराल एंटरप्राईज अवार्ड समर्थक प्रोड्यूसर कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड को दिया गया।