देश में तेज गमी के साथ अब हीटवेव का दौर भी लगातार जारी है। राजस्थान सबसे ज्यादा तप रहा है। आगामी दिनों में भी प्रदेशवासियों को तपन से राहत मिलने की उम्मीद नही दिखाई दे रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मंगलवार से 4 दिन तक हौटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में आने वाले 4-5 दिन तक लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है। उदयपुर में मंगलवार को भी लोग सुलह से गमों और उमस से बेहाल रहे। गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल कर दिया है। आम जनजीवन पर इसका असर भी दिखाई दे रहा है। पूरे दिन आबाद रहने वाले पर्यटन स्थल दोपहर से लेकर शाम ढलने तक सूने दिखाई दे रहे हैं।