खान, बजरी व होटल कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी। जयपुर, टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर और उदयपुर समेत कई शहरों में स्थित ठिकानों पर की गई है कार्रवाई। कार्रवाई में विभाग की जयपुर और दिल्ली की टीमें हैं शामिल ।
2020 में सियासी संकट के वक्त मेघराज सिंह के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में भी कांग्रेस नेताओं की. की गई थी बाड़ेबंदी ।
जानकारी के अनुसार- खान घोटाले में नाम सामने आने पर मेघराज और गडानी ग्रुप पर आज सुबह 4 बजे से ईडी की टीमें कर रही हैं छापेमारी ।
उदयपुर में तीन जगहों पर छापेमारी की सूचना ।