झाडोल के ओगणा कस्बे में अक्रोशित ग्रामीण उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का है मामला। पुलिस के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित है। सभी आरोपियों ओगणा निवासी जावेद पुत्र जब्बार, कोल्यारी निवासी अहमद फ़राज़ पुत्र अली मोहम्मद, शाहरुख़ पुत्र दिलावर, तौफीक पुत्र मेहबूब की गिरफ्तारी के बावजूद थानाधिकारी उत्तम सिंह के क़ानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं करने से कोर्ट ने सभी को रिहा कर दिया। आरोपियों को छोड़ने से ग्रामीण उग्र हो गए । ग्रामीण कस्बे में रैली निकाल नारेबाजी कर रहे ।