पैंथर ने घर के आंगन में सो रहे अधेड़ पर किया हमला। पिता पर हमला होते देख बेटे ने किया बचाव। पैंथर हमले से पिता-पुत्र हुए घायल । 10 मिनट चला दोनों ओर से संघर्ष । हो हल्ला होने से जंगल में भागा पैंथर । ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग को दी सूचना । उदयपुर से रवाना हुई वन विभाग की रेस्क्यू टीम। हमले में घायल पिता की हालत गंभीर । मादड़ी में उपचार के बाद उदयपुर किया रेफर। मौके पर ग्रामीणों की लगी भीड़। फलासिया के मदला उमरिया जंगल की घटना।