उदयपुर नगर निगम ने आज सुबह शहर के प्रमुख देहलीगेट चौराहा पर कार्रवाई करते हुए 41 दुकानें सीज की है। इन दुकानदारों को पूर्व में नोटिस दिए थे जिसके संबंध में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो निगम ने आज कार्रवाई की।
नगर निगम की टीम आज सुबह करीब 6 बजे मौके पर पहुंची और वहां एक-एक कर 41 ही दुकानों को सीज करने की कार्रवाई शुरू की। टीम ने सभी दुकानों को सीज करने की सूचना दुकानों के बाहर चस्पा की।
कार्रवाई के दौरान सूचना मिलने पर कुछ दुकानदार पहुंच गए थे । वैसे नगर निगम के साथ होमगार्ड और पुलिस बल भी साथ था। ये दुकानें देहलीगेट चौराहा और बांसवाली गली के पास की है।